
शाही खानदान से ताल्लुक रखती हैं Moon Moon Sen, पढ़िए पहली ही फिल्म में इन्होंने ऐसा क्या किया था जो मच गया था तहलका
ABP News
एक्ट्रेस की शादी शाही खानदान से ताल्लुक रखने वाले भारत देव वर्मा से हुई थी. शादी के बाद मुनमुन सेन ने 1984 में रिलीज हुई फिल्म ‘अंदर बाहर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
एक्ट्रेस मुनमुन सेन(Moon Moon Sen) ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि बांग्ला समेत कई रीजनल सिनेमा की फिल्मों का एक बड़ा नाम हैं. साल 1954 में कलकत्ता के एक बेहद अमीर परिवार में जन्मीं मुनमुन सेन के पिता दीबानाथ सेन एक बड़े व्यापारी थे वहीं उनकी मां सुचित्रा सेन जानी मानी एक्ट्रेस थीं. मुनमुन सेन के दादाजी के बारे में बताते हैं कि वो त्रिपुरा सरकार में मंत्री हुआ करते थे. अच्छे खासे फैमिली बैकग्राउंड के साथ ही मुनमुन सेन की एजुकेशन भी काफी हाई फाई रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस की पढ़ाई शिलांग समेत कलकत्ता और लंदन में हुई थी.More Related News