
शाहिद कपूर की बहन आज बनेंगी इस एक्टर की दुल्हनिया, मेहंदी सेरेमनी की वीडियो आई सामने
ABP News
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की बहन सना कपूर की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. हाल ही में सना की मेहंदी सेरेमनी का आयोजन हुआ था, जिसकी तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रही हैं.
एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक (Supriya Pathak) और पंकज कपूर (Pankaj Kapur) की बेटी सना कपूर (Sanah Kapur) जल्द ही सीमा पाहवा (Seema Pahwa) और मनोज पाहवा (Manoj Pahwa) के बेटे मयंक पाहवा (Mayank Pahwa) के संग शादी के बंधन में बंधने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. बुधवार को महाबलेश्वर में ये ग्रैंड वेडिंग होने वाली है. वहीं मंगलवार को इस कपल के मेहंदी और हल्दी सेरेमनी का आयोजन हुआ था. सोशल मीडिया पर इस कपल के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की फोटो और वीडियो वायरल हो रही है.
वीडियो में देखने को मिल रहा है कि दूल्हा और दुल्हन का ढोल की थाप पर स्वागत किया जा रहा है. इस मौके पर सना (Sanah) गुलाबी पारंपरिक पोशाक में नजर आ रही हैं और मेहमानों को देख हाथ हिला रही हैं. वहीं मयंक (Mayank) उनका हाथ पकड़ खड़े दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रही हैं. सना (Sanah) को जिस मेहंदी आर्टिस्ट ने मेहंदी लगाई है उन्होंने भी मेहंदी सेरेमनी की फोटो शेयर की है. इस फोटो में सना आर्टिस्ट के संग पोज देती हुई नजर आ रही हैं.