![शाहरुख खान से पहली बार मिलकर अमिताभ बच्चन को लगा था कुछ ऐसा, बिग बी ने खुद सुनाया था किस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/27/b0bc3232489c2a23344593821e76d139_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
शाहरुख खान से पहली बार मिलकर अमिताभ बच्चन को लगा था कुछ ऐसा, बिग बी ने खुद सुनाया था किस्सा
ABP News
अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान ने साथ में बहुत काम किया है. एक बार बिग बी ने बताया था कि शाहरुख का पहला इंप्रेशन कैसा था.
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. दोनों जब भी साथ में किसी फिल्म में नजर आए हैं ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई है. अमिताभ बच्चन शाहरुख को अपने बेटे की तरह प्यार करते हैं. वह कभी शाहरुख की तारीफ करने से पीछे नहीं हटते हैं. शाहरुख ने बिग बी के शो कौन बनेगा करोड़पति को भी होस्ट किया है. शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बिग बी बता रहे हैं जब वह शाहरुख से मिले थे तो उनका इंप्रेशन कैसा था.
वायरल वीडियो एक शो का है जिसमें शाहरुख और अमिताभ बच्चन बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में शाहरुख खान बिग बी से कहते हैं कि मैं सर आपसे हमेशा से पूछना चाहता था कि जब आप मुझसे पहली बार मिले थे तो मेरा इंप्रेशन कैसा था. इस पर शाहरुख कहते हैं कि आपको याद नहीं है आप पहली बार मुझ कब मिले थे?