![शाहरुख खान ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फैंस को दिया ये वॉइस मैसेज, शेयर की बेटे अबराम की ड्रॉइंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/945cff580e4fb5115f7005f95e33e4b2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
शाहरुख खान ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फैंस को दिया ये वॉइस मैसेज, शेयर की बेटे अबराम की ड्रॉइंग
ABP News
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बेटे अबराम की ड्राइंग शेयर की. इस ड्रॉइंग में अबराम ने तिरंगा झंडा बनाया है. इसके साथ शाहरुख खान ने अपने फैंस के लिए बधाई संदेश भी शेयर किया है.
देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शाहरुख खान ने अपने सबसे छोटे बच्चे अबराम की एक तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर अबराम के हाथों से बनाई कई ड्रॉइंग की है. इस तस्वीर में एक राष्ट्रीय ध्वज के नीचे दो लोगों का चित्र है. फोटो में एक और बच्चा, जिसका चेहरा उसकी आर्टवर्क से छिपा हुआ था. थोड़ा भी नजर आ रहा था. शाहरुख खान ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं...जय हिंद." फैंस ने भी उन्हें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और जमकर प्यार बरसाया, कई लोगों ने कमेंट कर उन्हें 'हिंदुस्तान की शान' कहा. कुछ लोग उनकी आने वाली फिल्म 'पठान' के बारे में अपडेट चाहते थे, जबकि कुछ अन्य चाहते थे कि वह सोशल मीडिया पर ज्यादा पोस्ट करें.More Related News