
शाहरुख खान ने फरहान अख्तर की 'तूफान' का टीजर देख लिखी शायरी, बोले- किनारे ही से तूफान का तमाशा देखने वाले...
NDTV India
फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की फिल्म तूफान (Toofaan) के टीजर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने लिखा: तूफान टीजर वाह! आप हमेशा अपने का से इंस्पायर्ड करते हैं.
बॉलीवुड एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'तूफान' (Toofaan) का टीजर शुक्रवार को रिलीज किया गया. टीजर ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी 'तूफान' (Toofaan Teaser) के टीजर से प्रभावित नजर आए. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने भी इसी कड़ी में रिएक्शन दिया और साथ ही फिल्म और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की जमकर तारीफ भी की. शाहरुख खान के इस रिएक्शन पर फरहान अख्तर ने उन्हें तुरंत रिप्लाई किया.More Related News