शाहरुख़ ख़ान से क्या ये अहम काम करवाना चाहते थे जस्टिस बोबडे?- प्रेस रिव्यू
BBC
सुप्रीम कोर्ट बार असोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह ने बताई उनके और चीफ़ जस्टिस बोबडे के बीच हुई बातचीत.
वरिष्ठ वकील विकास सिंह ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस एसए बोबडे चाहते थे कि बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ ख़ान अयोध्या मामले को सुलझाने के लिए मध्यस्थता करें और इसके लिए उन्होंने उनसे मदद भी मांगी थी. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक ख़बर के अनुसार शुक्रवार को जस्टिस बोबडे के लिए वर्चुअल विदाई समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें सुप्रीम कोर्ट बार असोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि शाहरुख़ ख़ान उनके परिचित हैं इसलिए चीफ़ जस्टिस ने इस मामले में उनसे मदद मांगी थी. मौजूदा चीफ़ जस्टिस का कार्यकाल शनिवार को ख़त्म होने वाला है. उन्होंने कहा, "जब जस्टिस बोबडे अयोध्या मामले की सुनवाई कर रही बेंच के एक सदस्य थे, उस समय इस मामले में शुरुआती दौर की बातचीत जारी थी और जस्टिस बोबडे का मानना था कि मामले को मध्यस्थता के ज़रिए सुलझाया जाना चाहिए. मध्यस्थता को लेकर उनकी प्रतिबद्धता को इसी से समझा जा सकता है कि उन्होंने मुझसे पूछा कि अगर बातचीत आगे बढ़ती है तो क्या शाहरुख़ ख़ान इसमें शामिल होना चाहेंगे. वो जानते थे कि मैं शाहरुख़ ख़ान के परिवार को अच्छे से जानता हूं." उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने शाहरुख़ से संपर्क किया जो बातचीत का "हिस्सा बनने में इच्छुक" थे, क्योंकि वो मानते थे कि देश हित इसी में है कि हिंदू और मुसलमानों शांति से मिलजुल कर रहें हैं और पूर्ण धार्मिक सद्भाव हो.More Related News