
शास्त्री को इंग्लैंड में खल रही है बाउंसर और बीमर की कमी, Video किया पोस्ट
NDTV India
Eng vs Ind 3rd Test: दूसरे टेस्ट की जीत पर सवार भारतीय टीम ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है और शास्त्री अब अगस्त 25 से लीड्स में शुरू होने जा रहे तीसरे टेस्ट की तैयारी में जुटे हैं. खिलाड़ियों के बयान लगातार आ रहे हैं और अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि है कि टीम जीत के बाद इंग्लैंड को हल्के में नहीं लेना चाहती और पूरी टीम का ध्यान लीड्स में तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को हराकर बढ़त को 2-0 करने पर लगा हुआ है.
भारतीय कोच रवि शास्त्री मैदान पर बाउंसर, बीमर, फ्लिपर, स्कीपर और यॉर्कर के बहुत ज्यादा नजदीक रहते है. मैच दर मैच और मीटिंग दर मीटिंग शास्त्री की इन बातों पर स्टॉफ और खिलाड़ियों के दौरान इसको लेकर चर्चा करते ही होंगे, लेकिन इसके बावजूद शास्त्री को इन तमाम तत्वों की कमी खेल रही है. है न हैरानी की बात! लेकिन जिन तत्वों की शास्त्री की कमी खल रही है, वह सिक्के का दूसरा पहलू है. चलिए आपको इस दूसरे पहलू से मिलवाते हैं.More Related News