
शास्त्री-कोहली के आलोचकों को इस दिग्गज का करारा जवाब, IPL को लेकर भी किया ये कमेंट
Zee News
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज रद्द होने पर भारतीय कप्तान विराट कोहली और रवि शास्त्री की जमकर आलोचना हुई. लेकिन कई दिग्गज इन दोनों के समर्थन में भी उतरे हैं.
नई दिल्ली: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला कोरोना वायरस के चलते रद्द हो गया. इस मैच से पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच और स्टॉफ सदस्य कोरोना से संक्रमित हो गए थे. जिसके बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और रवि शास्त्री की जमकर आलोचना हुई है. लेकिन कई दिग्गजों ने इन दोनों का समर्थन भी किया है.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने कहा है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री हाल के दिनों में टेस्ट क्रिकेट के महान समर्थक और प्रमोटर हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कोहली टेस्ट क्रिकेट खेलने की अपनी इच्छा में उत्कृष्ट रहे हैं. टेलर ने कहा, 'शास्त्री और कोहली हाल के दिनों में टेस्ट क्रिकेट के महान समर्थक और प्रमोटर हैं. मुझे लगता है कि कोहली इस संबंध में उत्कृष्ट रहे हैं और खेल को प्राथमिकता देते हुए वास्तव में टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं.'