![शारीरिक दर्द का बड़ा कारण यूरिक एसिड का बढ़ना, जानें इसे कम करने के घरेलू उपाय](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/03/13/1074324-uric-acid.jpg)
शारीरिक दर्द का बड़ा कारण यूरिक एसिड का बढ़ना, जानें इसे कम करने के घरेलू उपाय
Zee News
कई बार हाथ-पैरों के जोड़ों या उंगलियों में बहुत तेज दर्द होता है, घुटना मोड़ने में भी तकलीफ होती है. तो ये सारे लक्षण बढ़े हुए यूरिक एसिड को हो सकते हैं. जिन्हें अनदेखा करने की गलती आगे चलकर बड़ी समस्या की वजह बन सकती है.
नई दिल्ली: कई बार हाथ-पैरों के जोड़ों या उंगलियों में बहुत तेज दर्द होता है, घुटना मोड़ने में भी तकलीफ होती है. तो ये सारे लक्षण बढ़े हुए यूरिक एसिड को हो सकते हैं. जिन्हें अनदेखा करने की गलती आगे चलकर बड़ी समस्या की वजह बन सकती है. समय-समय पर हेल्थ चेकअप कराते रहने से ये सारी समस्याओं का पता चल जाता है जिससे समय रहते उपचार संभव होता है. तो अगर हल्का सा यूरिक एसिड बढ़ा है तो घर में भी इसका इलाज मुमकिन है लेकिन बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ है तो डॉक्टर से सलाह लेना उचित रहेगा.
यूरिक एसिड को लेकर हम बहुत ज्यादा सोचते नहीं लेकिन जब शरीर में कई तरह की परेशानियां घर करने लगती हैं तब इस ओर हमारा ध्यान जाता है.