![शारीरिक कमजोरी दूर करने में बहुत प्रभावी हैं ये आयुर्वेदिक औषधि, कई रोगों का आसान इलाज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/4/2016/06/30162019/Chronic_fatigue_syndrome-compressed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
शारीरिक कमजोरी दूर करने में बहुत प्रभावी हैं ये आयुर्वेदिक औषधि, कई रोगों का आसान इलाज
ABP News
कमजोरी दूर कर आप दिनभर फुल टु एनर्जी बनाए रख सकते हैं. इसके लिए आपको पता होना चाहिए कि आखिर थकान बने रहने की वजह क्या है और इस वजह के अनुसार इसके हर्बल उपचार क्या हैं. इस बारे में जरूरी बातें जान लें.
कमजोरी बने रहने की कई वजह होती हैं, जिनमें मुख्य वजह है शरीर में पोषक तत्वों की कमी और दूसरी मुख्य वजह है शरीर में खून की कमी. इनके साथ ही ऑक्सीजन का प्रवाह ठीक से ना होना या शरीर को उसकी जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन ना मिलना भी हर समय थकान और कमजोरी का अहसास कराता है.
जब शरीर में ऑक्सीजन का प्रवाह ठीक से नहीं होता है तो शरीर में भारीपन, श्वसन तंत्र में समस्या, अंदरूनी सूजन और सांस फूलना जैसी कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं. अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि शरीर में ऑक्सीन का प्रवाह कैसे बढ़ाया जाए तो इसका जवाब है अपने श्वसनतंत्र को मजबूत और निरोग करके.