
शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ लखनऊ में दर्ज हुई FIR, महर्षि वाल्मीकि से तालिबान की थी तुलना
ABP News
मशहूर शायर मुनव्वर राणा का तालिबान की तुलना रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि से करने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
लखनऊ: मशहूर शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. दरअसल, मुनव्वर राणा ने तालिबान की तुलना रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि से की जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. हजरतगंज कोतवाली के प्रभारी श्याम शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि वाल्मीकि समज के नेता पीएल भारती की तहरी पर मुनव्वर राणा के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने और अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पीएल भारती ने हजरतगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसमें उन्होंने दावा कि मुनव्वर ने तालिबान की तुलना महर्षि से कर के देश के करोड़ों दलितों को ठेस पहुंचाई है, उनका अपमान किया है. साथ ही हिंदु आस्था को चोट पहुंचाई है.More Related News