
शामली में किसानों ने मनाया 'काला दिवस', बोले- सरकार के साथ होगी आर-पार की लड़ाई
ABP News
यूपी के शामली में किसानों ने काला दिवस मनाया. किसान यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता कुलदीप पवार ने कहा कि सरकार कृषि कानूनों को वापस ले नहीं तो कोरोना काल खत्म होते ही किसान दिल्ली का घेराव कर आंदोलन करेंगे.
शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने काला दिवस मनाया. भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्वान पर किसानों ने प्रदर्शन करते हुए हाथों में काले झंडे लेकर अपना विरोध जताया. प्रदर्शन के दौरान किसानों ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग की है. दिल्ली की ओर कूच करेंगे किसान किसानों का कहना है कि पिछले कई माहीने से किसान धरने पर बैठे हुए हैं. और तीनों कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. लेकिन, सरकार किसानों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर ये तीनों कानून वापस नहीं लिए जाते हैं तो वो एक बार फिर बड़ी संख्या में दिल्ली की ओर कूच करेंगे. इस बार सरकार और किसानों के बीच आर-पार की लड़ाई होगी. किसानों का ये प्रदर्शन भाकियू जिला कार्यालय पर किया गया.More Related News