![शामली: तहसील पर धरना प्रदर्शन के लिए जा रहे सपाइयों को पुलिस ने रोका, जानें- फिर क्या हुआ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/15/2e99eabad457f52ead1e0f1720f53011_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
शामली: तहसील पर धरना प्रदर्शन के लिए जा रहे सपाइयों को पुलिस ने रोका, जानें- फिर क्या हुआ
ABP News
यूपी के शामिली जिलें में सपा कार्यकर्ता प्रदर्शन करते इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया. सपाइयों ने पुलिस प्रशासन पर सरकार के दबाव में काम करने के आरोप लगाए.
Samajwadi Party Protest in Shamli: जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में हुई धांधली, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं की तरफ से तहसील में धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया जाना था. लेकिन, तहसील में पहुंचने से पहले ही पुलिस ने सपाइयों को तहसील मुख्यालय पर जाने से रोक दिया. बाद में एसडीएम और सीओ ने मौके पर पहुंचकर ज्ञापन लिया. सपाइयों ने पुलिस प्रशासन पर सरकार के दबाव में काम करने के आरोप लगाए. सूचना पर पहुंची पुलिस सपा हाईकमान के निर्देश पर तहसील मुख्यालयों पर कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन करना था. जिसके तहत सुबह 11 बजे सैकड़ों सपा कार्यकर्ता मोहल्ला आलकला स्थित डॉ सत्यपाल सिंह कश्यप के आवास पर इकट्ठा होने थे. इसके बाद तहसील मुख्यालय पर जाकर धरना प्रदर्शन करने की योजना थी. डॉ सत्यपाल सिंह कश्यप और कुछ कार्यकर्ता ही इकट्ठा हो पाए थे कि तभी सपाइयों के धरना प्रदर्शन की सूचना पर कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए.More Related News