
शामली का लाल बना यूपी पुलिस का मुखिया, मां ने कहा-बेहद सरल और मिलनसार है उनका बेटा
ABP News
यूपी के डीजीपी को लेकर चल रही अटकलों पर उस वक्त विराम लग गया जब शामली के मुकुल गोयल को यूपी पुलिस का प्रमुख बनाने का ऐलान किया गया.
New DGP Mukul Goyal From Shamli: उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी के सेवानिवृत्त के बाद मुज़फ्फरनगर के रहने वाले 1987 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मुकुल गोयल को उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक की कमान सौंपी गई है. मुकुल गोयल मूल रूप मुजफ्फरनगर (वर्तमान शामली) जनपद के रहने वाले हैं. जिनका जन्म 22 फरवरी 1964 में शामली में हुआ था. आईआईटी दिल्ली से बीटेक और एमबीए हैंMore Related News