शामलीः सैनिटाइजेशन कार्यक्रम में शामिल हुए गन्ना मंत्री सुरेश राणा, लोगों से की साथ मिलकर कोरोना से लड़ने की अपील
ABP News
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने सैनिटाइजिंग कार्यक्रम में भाग लिया. शामली जिले में स्वच्छता मिशन के तहत सैनिटाइजेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सैनेटाइजेशन कार्यक्रम के दौरान गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने भाग लेते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की प्रेरणा से गांव-गांव और निकाय में स्वच्छता मिशन के तहत सैनिटाइजेशन अभियान चल रहा है.
शामलीः देश में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से चल रहा है और देश की सरकार अपने स्तर से प्रयास में जुटी है. उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने अपने होम टाउन थाना भवन में सैनिटाइजेशन कार्यक्रम में हिस्सा लिया है. सैनिटाइजेशन कार्यक्रम में गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने लिया हिस्साMore Related News