
शान्तनु माहेश्वरी को एक थप्पड़ मारने के लिए आलिया भट्ट ने लिए थे 20 टेक, इस वजह से नहीं दे पा रही थीं शॉट
ABP News
आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. इस फिल्म ने दो दिन में करोड़ों का बिजनेस कर लिया है.
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म धमाल मचा रही है. पहले दिन में ही इस फिल्म ने करोड़ों का बिजनेस कर लिया था. गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया के साथ शान्तनु माहेश्वरी (Shantanu Maheshwari), अजय देवगन (Ajay Devgn), सीमा पाहवा, विजय राज सहित कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म में शान्तनु की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है. वह फिल्म में आलिया के साथ रोमांस करते हुए नजर आए हैं. दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया है. अब शान्तनु ने अपने रोल को लेकर बात की है और एक फिल्म के एक सीन के बारे में बताया है.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में शान्तनु ने बताया कि आलिया के साथ बिग बजट फिल्म में रोमांस करना और एक सीन में आलिया को उन्हें थप्पड़ मारना कितना मुश्किल हो गया था. आलिया और शान्तनु पर एक गाना मेरी जान भी फिल्माया गया है.