
शानदार साउंड क्वालिटी के साथ लॉन्च हुआ Nothing ear (1), पानी में नहीं होगा खराब, जानिए कीमत और फीचर्स
Zee News
कार्ल पेई की नाई कंपनी ने नथिंग ने इयरबड्स के साथ अपनी वैश्विक शुरूआत की है. जो एक दिलचस्प चिकना डिजाइन के साथ आता है. इस इयरबड्स की डिजाइन ओरो से थोड़ा हटकर है. और ये एक्टिव नॉइस कैंसलेशन को स्पोर्ट करता है. इस इयरबड्स की कीमत 5,999 रुपये है, इसे 17 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध किया जाएगा.
कार्ल पेई की नाई कंपनी ने नथिंग ने इयरबड्स के साथ अपनी वैश्विक शुरूआत की है. जो एक दिलचस्प चिकना डिजाइन के साथ आता है. इस इयरबड्स की डिजाइन ओरो से थोड़ा हटकर है. और ये एक्टिव नॉइस कैंसलेशन को स्पोर्ट करता है. इस इयरबड्स की कीमत 5,999 रुपये है, इसे 17 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध किया जाएगा. किफायती नथिंग ईयर (1) महीनों के टीज, कॉन्सेप्ट इमेज और यहां तक कि एक प्रीसेल के बाद आता है। जिसमें आधिकारिक लॉन्च से पहले ईयरबड्स के 100 जोड़े की नीलामी की गई है. भारत में पिछले कुछ वर्षों में किफायती ट्रू वायरलेस स्टीरियो (टीबाएस) ईयरबड्स की मांग काफी बढ़ गई है. डेब्यू ईयरबड्स डिजाइन की बता करें तो यह पारदर्शी प्लास्टिक पर आधारित डिजाइन वाले नए ईयरबड्स उनके कुछ आंतरिक सर्टरी दिया गया हैं. प्रत्येक ईयरबड एक रंग-कोडित सर्कल के साथ आता है. इसको दो कलर में लाल और सफेद पेश किया है. इस ईयरबड्स में निशान भी दिया गया है,जिससे यूजर्स के लिए यह जानना थोड़ा आसान हो जाता है कि कौन सा दाएं और बाएं है.More Related News