![शानदार फीचर्स और बेहतरीन लुक के साथ मर्सिडीज-बेंज GLA और AMG GLA 35 भारत में लॉन्च](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/25/fef47836fda6914764670840222e5fc3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
शानदार फीचर्स और बेहतरीन लुक के साथ मर्सिडीज-बेंज GLA और AMG GLA 35 भारत में लॉन्च
ABP News
भारतीय मार्केट में इसकी एक्स शोरूम कीमत 42 लाख 10 हजार रुपये लेकर 57 हजार 30 लाख रुपये तक है. यह शुरुआती कीमत हैं. कंपनी के अनुसार, जीएलए रेंज की कीमतों में एक जुलाई 2021 से करीब डेढ़ लाख रुपये का इजाफा हो सकता है.
मर्सिडीज बेंज ने भारत में नई जनरेशन वाला जीएलए रेंज कार लॉन्च किया है. हालांकि, इसे अप्रैल में ही लॉन्च किया जाना था लेकिन इसमें कुछ देरी हुई. अगर आप ज्यादा पावर चाहते हैं तो मर्सिडीज ने एएमजी जीएलए 35 मॉडल भी लॉन्च किया है. इस एसयूपी में 2729 एमएम का व्हील बेस दिया गया है. इसके साथ ही, इसमें 7 एयरबैग, एक्टिव ब्रेक असिस्ट, एक्टिव बोनस, ईएसपी और एबीएस-ईबीडी, एटेंशन असिस्ट और ऑफ रोड स्पेशल पैकेज दिया गया है.More Related News