![शादी से दो दिन पहले इस टीवी एक्टर से टूट गया था पुरानी Angoori Bhabhi का रिश्ता, 43 साल की उम्र में हैं अनमैरिड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/24/dbb8dbcec6bc13ac2713df7e957aa82e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
शादी से दो दिन पहले इस टीवी एक्टर से टूट गया था पुरानी Angoori Bhabhi का रिश्ता, 43 साल की उम्र में हैं अनमैरिड
ABP News
43 साल की शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) कभी टीवी एक्टर रोमित राज के साथ रिलेशनशिप में थीं. दोनों की पहली मुलाकात टीवी शो मायका के सेट पर हुई थी, जिसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लग गए थे.
Shilpa Shinde Interesting Facts: टेलीविजन एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. टीवी पर सबसे लोकप्रिय शो भाबीजी घर पर हैं में उन्होंने अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर काफी पॉपुलैरिटी बटोरी थी. लंबे समय तक इस किरदार में शिल्पा को देखते हुए दर्शक उन्हें अंगूरी भाभी के नाम से ज्यादा जानने लगे थे. काफी सालों तक ये किरदार निभाने के बाद जब शिल्पा ने पांच साल पहले ये शो छोड़ा था तो काफी विवाद भी हुआ था. इस शो को छोड़ने के बाद शिल्पा ने बिग बॉस 11 में हिस्सा लिया था और वह विनर बनने में कामयाब हुई थीं.More Related News