
शादी समारोह में विवाद के बाद फायरिंग में एक युवक की मौत, पूर्व बीडीसी सदस्य समेत 5 लोग गिरफ्तार
ABP News
गोरखपुर में एक शादी समारोह के दौरान हुए विवाद में गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं उसका भाई गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने मामले में पूर्व बीडीसी सदस्य समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
गोरखपुरः यूपी के गोरखपुर में शादी समारोह में विवाद के बाद बीती रात पूर्व बीडीसी सदस्य के घर पर गांव के युवकों को पथराव करना महंगा पड़ गया. घर की छत से चार बेटों के साथ मोर्चा संभाले पूर्व बीडीसी सदस्य की लाइसेंसी राइफल से 22 साल के एक युवक की मौत हो गई. वहीं 20 वर्षीय उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि एक शादी समारोह में डांस करने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लाइसेंसी डीबीबीएल राइफल के साथ अन्य असलहों को भी बरामद कर लिया गया है. शादी समारोह में नांचने के दौरान हुआ विवादMore Related News