![शादी समारोह में दूल्हे और पंडित को पीटने वाले DM के खिलाफ BJP विधायकों की शिकायत, पद से हटाने की मांग](https://c.ndtvimg.com/2021-04/k7anhlbo_tripuraiasweddingndtv270_625x300_28_April_21.jpg)
शादी समारोह में दूल्हे और पंडित को पीटने वाले DM के खिलाफ BJP विधायकों की शिकायत, पद से हटाने की मांग
NDTV India
शादी समारोह में जिलाधिकारी के औचक निरक्षण का वीडियो अब अधिकारी के ही खिलाफ जाता हुआ दिखाई दे रहा है. त्रिपुरा में अगरतला पश्चिम के जिलाधिकारी शैलेश यादव के खिलाफ सत्तारूढ़ बीजेपी के पांच विधायकों ने जांच की मांग की है. दरअसल त्रिपुरा की एक शादी समारोह का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
शादी समारोह में जिलाधिकारी के औचक निरक्षण का वीडियो अब अधिकारी के ही खिलाफ जाता हुआ दिखाई दे रहा है. त्रिपुरा में अगरतला पश्चिम के जिलाधिकारी शैलेश यादव के खिलाफ सत्तारूढ़ बीजेपी के पांच विधायकों ने जांच की मांग की है. दरअसल त्रिपुरा की एक शादी समारोह का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अगरतला वेस्ट के डीएम शैलेश कुमार यादव ने शादी समारोह के जाकर फ़ंक्शन को बंद करने के लिए कहा, इतना ही नहीं गुस्से में आगबूबला होकर जिलाधिकारी पंडित और दूल्हे को पीटते हुए भी नजर आए, साथ ही वहां मौजूद कई मेहमानों को गिरफ्तार करने के भी आदेश दिए.More Related News