
शादी में देरी और बिजनेस में तरक्की के लिए गुरुवार के दिन कर लें ये आसान उपाय, करते ही दिखने लगता है असर
ABP News
गुरुवार भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की जाती है. कई बार व्यक्ति को जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिसका निदान आसानी से नहीं हो पाता.
गुरुवार का दिन बृहस्पति देव और भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को समर्पित है. इस दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की जाती है. कई बार व्यक्ति को जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिसका निदान आसानी से नहीं हो पाता. ऐसे में उसमें सफलता पाने के लिए गुरुवार का दिन उत्तम होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शादी में हो रही देरी, बिजनेस में सफलता या फिर धन संबंधी समस्याओं के लिए गुरुवार के दिन कुछ विशेष उपायों का जिक्र किया गया है.
भगवान विष्णु को जगत का पालनहार कहा जाता है. इसलिए इस दिन विदि-विधान के साथ नारायण की पूजा (Narayan Puja) की जाए और इन्हें प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय किए जाएं, तो जीवन में इन सभी दिक्कतों और परेशानियों को दूर किया जा सकता है. आइए जानें गुरुवार के दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में.