शादी में अधिक वजन वाली महिलाएं ट्राई करें ये वेडिंग आउटफिट्स, दिखेंगी खूबसूरत
ABP News
अपने शादी के दिन खूबसूरत दिखना हर महिला का ख्वाब होता है. ऐसे में आज आपको कुछ ऐसी स्टाइलिश आउटफिट्स के बारे में बताएंगे. जिन्हें आप प्लस साइज होने पर भी पहन सकती हैं
अपने शादी के दिन खूबसूरत दिखना हर महिला का ख्वाब होता है क्योंकि यह दिन जिंदगी का सबसे यादगार लम्हा होता है. जिसे महिला ताउम्र नहीं भूलती. इसलिए इन दिन ब्राइड्स अपने लुक पर खास ध्यान देती हैं ताकि वह सबसे सुंदर और अलग दिखें. वहीं जिन महिलाओं का वजन अधिक होता है वह सोच में पड़ जाती हैं कि क्या पहना जाए जिसमें वे खूबसूरत दिखें. ऐसा इसलिए क्योंकि प्लस साइज लड़की पर हर आउफिट अच्छा नहीं लगता है. ऐसे अगर आप भी इस समस्या से परेशान है कि आपको कौन सी आउटफिट पहनें तो अब ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम यहां आपको कुछ स्टाइलिश आउटफिट्स के बारे में बताएंगे जिन्हें आप अपनी शादी वाले दिन या किसी दूसरे वेडिंग फंक्शन में पहन सकती हैं.चलिए जानते हैं.
रेड ड्रेस- शादी के दिन लाल कलर पहनने की परंपरा काफी पुरानी है. इस दिन ज्यादातर महिलाएं लाल डिजाइनर लहंगा ही वियर करती हैं. लेकिन अगर आप लाल कलर पहनना चाहती हैं लेकिन आप लगंगा नहीं पहनना चाहती हैं तो आप रेड सिंपल ड्रेस वियर कर सकती हैं.