
शादी को बचाने के लिए चीन की पहल, 'कूलिंग ऑफ पीरियड' लागू होने से 70 फीसद तलाक में कमी
ABP News
चीन में नया कानून लागू होने से तलाक की दर में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. सिविल कानून के तहते जोड़ों को तलाक के लिए अपना आवेदन पेश करने के बाद 30 दिनों का इतंजार करना जरूरी है, इस दौरान पति-पत्नी में से कोई अपनी याचिका वापस ले सकता है.
इस साल की शुरुआत में अनिवार्य ‘कूलिंग ऑफ पीरियड’ लागू होने से चीन में तलाक की दर 70 फीसद तक कम हो गई है. नागरिक मामलों के मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 2021 की पहली तिमाही में 296,000 तलाक के आवेदन दर्ज हुए थे, जबकि पिछले साल की अंतिम तिमाही में ये संख्या 1.06 मिलियन थी, इस तरह 72 फीसद की कमी दर्ज की गई. कूलिंग ऑफ पीरियड से तलाक में 70 फीसद की कमीMore Related News