
शादी के लिए ढूंढ रही हैं लहंगा तो कृति सेनन के रेड लहंगे से ले सकती हैं कुछ लेटेस्ट ट्रेंड के टिप्स
NDTV India
अगर आप भी कृति सेनन की तरह अपनी शादी में बेहद खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो ज़री ज़रदोजी की कढ़ाई का डिजाइनर लहंगा अपनी शादी के जोड़े के लिए चुन सकती हैं.
शादी एक जिंदगी का सबसे खूबसूरत और सबसे यादगार लम्हा होता है. हर लड़की अपनी शादी में बिल्कुल अप्सरा की तरह दिखने की ख्वाहिश रखती है, और यही वजह है कि अपनी शादी का लहंगा ढूंढने में ही दुल्हन को महीनों का वक्त लग जाता है. और हो भी क्यों ना, शादी का लहंगा दुल्हन की लाइफ का सबसे इंपॉर्टेंट अटायर जो होता है. अगर आप भी अपनी शादी के लिए कुछ डिफरेंट और सबसे खूबसूरत लहंगे की तलाश कर रही हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन का ये डिजाइनर लहंगा यकीनन आपकी मदद कर सकता है. दरअसल हाल ही में कृति सेनन ने दुल्हन के लिबास में सजी हुई अपने कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में दुल्हन के जोड़े में सजी कृति बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस लहंगे की खासियत ये है कि इसमें ज़रदोजी की हैवी कढ़ाई की गई है. लाल कलर के लहंगे में गोल्डन और रेड कलर का हेवी एंब्रायडरी ब्लाउज कृति ने कैरी किया हुआ है. ये लहंगा फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लेटेस्ट कलेक्शन 'नूरियत' का हिस्सा है.More Related News