
शादी के बाद युवती की आपत्तिजनक तस्वीर पति के इंस्टाग्राम पर किया शेयर, नेशनल एथलीट गिरफ्तार
ABP News
युवती की आपत्तिजनक फोटो पति के इंस्ट्राग्राम एकाउंट पर शेयर करने का मामला सामने आया है. गोवर्धनविलास पुलिस ने आराेपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक नेशनल एथलीट रह चुका है. मामले की जांच जारी है.
Udaipur News: गोवर्धनविलास पुलिस ने शादी के दो हफ्ते बाद युवती की आपत्तिजनकर तस्वीर उसके पति की इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर करने के मामले में सोमवार को नेशनल एथलीट को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी चेल सिंह ने बताया कि जोधपुर मदेरणा निवासी शिवप्रकाश (25) पुत्र श्याम सुंदर चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. गोवर्धनविलास निवासी पीड़िता ने 4 दिसंबर को थाने में रिपोर्ट दी थी कि शिवप्रकाश चौधरी घर के पास आया करता था. इसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों की बातचीत शुरू हुई थी फिर मोबाइल पर भी बात होने लगी थी. लेकिन बाद में युवती ने बात करने के लिए मना कर दिया, तब शिव प्रकाश ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया. पीड़िता ने बताया कि उसके माता-पिता ने आरोपी के पिता की होटल पर जाकर उसे समझाया तब आरोपी शिवप्रकाश ने कहा था कि अब वह युवती को परेशान नहीं करेगा.
21 जनवरी को उसने युवती की मां के मोबाइल पर मैसेज किया कि यदि बेटी की शादी की तो उसकी आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. इतना ही नहीं युवक ने 7 लाख रुपए की डिमांड भी रखी. दो हफ्ते ही पहले युवती की शादी हुई है. अब युवक ने पति की इंस्टाग्राम एकाउंट पर फोटो शेयर कर उसे बदनाम करने की कोशिश की. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नेशनल स्तर पर दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुका है.