
शादी के बाद पहली बार बिना चूड़े और साजो श्रृंगार के नजर आईं Yami Gautam, अपकमिंग मूवी Lost के सेट से शेयर की तस्वीरें
ABP News
शादी के बाद जब भी यामी गौतम (Yami Gautam) को स्पॉट किया गया है वो सिर से लेकर पांव तक नई नवेली दुल्हन की तरह ही नजर आई हैं.
Yami Gautam Photos: यामी गौतम (Yami Gautam) की शादी को 2 महीने पूरे होने वाले हैं. शादी के बाद जब भी यामी गौतम (Yami Gautam) को स्पॉट किया गया है वो सिर से लेकर पांव तक नई नवेली दुल्हन की तरह ही नजर आई हैं. लेकिन आज पहली बार यामी गौतम (yami gautam) ने बिना साजो श्रृंगार और बिना चूड़ा पहने हुए तस्वीर शेयर की है. यामी ने शुरू की फिल्म की शूटिंग एक्ट्रेस यामी गौतम ने शादी के बाद अब फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. यामी लॉस्ट में नजर आने वाली हैं जिसकी शूटिंग शुरू हो गई है. शूटिंग सेट से यामी गौतम ने तस्वीरें शेयर की हैं. यामी इन तस्वीरों में हाथ में क्लैप बोर्ड पकड़े हुए नजर आ रही हैं. लेकिन पूरी तरह सिंपल अंदाज में. शादी के बाद ये पहला मौका है जब यामी के हाथों में चूड़ा नजर नहीं आया. वो पहले वाले अंदाज में दिखीं.More Related News