
शादी के नाम पर Fraud, बारात लेकर दूसरे गांव पहुंचा दूल्हा...सच्चाई सामने आते ही उड़े बारातियों के होश
ABP News
यूपी के हरदोई जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने शादी कराने का झांसा देकर एक परिवार से करीब डेढ़ से दो लाख रुपये ठग लिए. पूरा मामला तब खुला जब दूल्हा बारात लेकर दूसरे गांव पहुंच गया.
हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिले के कछौना कोतवाली क्षेत्र की ग्राम सभा हथौड़ा के ग्राम कोरिहाना में लड़के की शादी कराने का झांसा देकर एक युवक ने डेढ़ लाख रुपये ऐंठ लिए. इस दौरान आरोपी ने लड़के का फर्जी तिलक भी करा डाला. लेकिन, जब बारात बताए हुए स्थान पर पहुंची तो वहां उस नाम का कोई भी व्यक्ति नजर ही नहीं आया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. शादी कराने का दिया लालच कछौना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कोरिहाना में विकास पुत्र शिवराम निवासी उसरियापुर थाना मल्लावां एक माहीने पहले गांव आया और खुद का परिचय दूर के रिश्तेदार के रूप में देते हुए गांव में रुक गया. विकास जिस घर में रुका वहां के लोगों को झूठा प्रलोभन देते हुए बताया कि वो उनके लड़के की शादी कराना चाहता है. इस बात से परिजन काफी खुश हुए. उसने बताया कि उनके परिचित बेंहदर के गांव जलालापुर में हैं, उनकी लड़की से वो लड़के की शादी करा देगा.More Related News