
शादी के डेढ महीने बाद Katrina Kaif से दूर ऐसे टाइम पास कर रहे हैं Vicky Kaushal, शेयर कीं मी टाइम की फोटोज़
ABP News
Vicky Kaushal Indore Shooting Photos : बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल शादी से पहले ही किसी ना किसी वजह से खबरों में छाए रहते थे, अब शादी होने के बाद तो मानो फैंस की नज़र बस उनपर टिकी रहती है.
Vicky Kaushal Indore Shooting: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) शादी से पहले ही किसी ना किसी वजह से खबरों में छाए रहते थे, अब शादी होने के बाद तो मानो फैंस की नज़र बस उनपर टिकी रहती है. शादी के बाद विक्की क्या-क्या कर रहे हैं फैंस ये सब जानना चाहते हैं और जानने में काफी इंट्रेस्टेड भी हैं. तो वहीं विक्की भी फैंस की इस बेचैने की समझते हैं और इंस्टाग्राम पर अपनी हर लेटेस्ट एक्टिविटी शेयर करते रहते हैं.
हाल ही में विक्की ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ सोलो फोटोज़ शेयर की हैं.इन फोटोज में विक्की नर्मदा नदी के किनारे एकदम अकेले बैठे दिख रहे हैं.एक्टर ने तीन फोटो शेयर की हैं. पहली फोटो में तो साइड में कुछ देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं तो वहीं बाकी की दो फोटो में विक्की एकदम शांत हैं और गौर से नदी को देख रहे हैं. देखें तस्वीरें.