
शादी की 11वीं सालगिरह पर सानिया ने किया शोएब मलिक को विश, बोलीं- परेशान करती रहूंगी..देखें Photo
NDTV India
टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने अपने क्रिकेटर पति शोएब मलिक (Shoaib Malik) के लिए शादी की 11वीं सालगिरह पर खास मैसेज लिखा है. सानिया ने सोशल मीडिया पर शोएब के साथ कई तस्वीरें पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा है कि वो आने वाले सालो में शोएब को इरिटेट करती रहूंगीं
टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने अपने क्रिकेटर पति शोएब मलिक ('Shoaib Malik) के लिए शादी की 11वीं सालगिरह पर खास मैसेज लिखा है. सानिया ने सोशल मीडिया पर शोएब के साथ कई तस्वीरें पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा है कि वो आने वाले सालो में शोएब को इरिटेट करती रहूंगीं. सोशल मीडिया पर शोएब मलिक और सनिया मिर्जा के फैन्स लगातर कमेंट कर रहे हैं. सानिया ने शोएब से शादी 12 अप्रैल 2010 को हैदराबाद में की थी. अब दोनों माता-पिता बन गए हैं. सानिया और शोएब के बेटे का नाम इजहान मिर्जा मालिक है. मिर्जा ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'वो कहते हैं सुख और दुख में, अच्छे और बुरे समय में,..हैप्पी एनिवर्सी माय मैन..आपको चिढ़ाने के कई और साल..11वीं सालगिरह'More Related News