शादी की मेहंदी का रंग उतरने से पहले काम में जुटी नई नवेली दुल्हनिया आलिया भट्ट, जैसलमेर शूटिंग के लिए होंगीं रवाना
ABP News
अब लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक रणबीर कपूर के बाद आलिया भट्ट भी जल्द ही काम में जुटने वाली हैं. वो इसी हफ्ते शूटिंग शुरू करने वाली हैं.
आलिया की मेहंदी का रंग भी हाथों से छूटा भी नहीं है. नई नई शादी की खुमारी अभी सिर पर ही है लेकिन नई नवेली दुल्हनिया अभी से काम में भी जुट गई हैं. हम बात कर रहे हैं 14 अप्रैल को रणबीर की दुल्हनियां बनीं आलिया भट्ट की. 14 अप्रैल को दोनों की शादी हुई थी और 16 अप्रैल को दोनों बॉलीवुड सेलेब्स और खास दोस्तं और परिवार वालों के साथ मिलकर शादी का जश्न मनाया था लेकिन अब दूल्हा दुल्हन दोनों ही एकक हफ्ते के भीतर ही काम पर जुट गए हैं.
रणबीर कपूर को सोमवार की सुबह टी सीरीज़ के ऑफिस में स्पॉट किया गया था. जहां वो काम के सिलसिले में पहुंचे थे लेकिन मीडिया से उन्होंने थोड़ी दूरी बनाकर ही रखी. वहीं अब लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक रणबीर कपूर के बाद आलिया भट्ट भी जल्द ही काम में जुटने वाली हैं. वो इसी हफ्ते शूटिंग शुरू करने वाली हैं जिसके लिए वो राजस्थान के शहर जैसलमेर रवाना होंगीं