![शादी की बाद की रसम के लिए दिया मिर्जा ने पहना 27 हजार का अनाकरली ड्रेस, जूतियों की कीमत तो उड़ा देगी होश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/01/fd09b164b44a97a576e80fdc95c8f5b6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
शादी की बाद की रसम के लिए दिया मिर्जा ने पहना 27 हजार का अनाकरली ड्रेस, जूतियों की कीमत तो उड़ा देगी होश
ABP News
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा की शादी काफी चर्चा में रही थी. उनकी शादी में महिला पुजारी ने करवाई थी. उनके शादी के बाद वाली रसम में उनके लुक की भी तारीफ हुई थी. उन्होंने 27 हजार रुपए की कीमत वाला अनारकली ड्रेस पहना था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने बिजनेसमैन वैभव रेखी से 15 फरवरी 2021 को शादी की. शादी के दिन उन्होंने लाल शादी का जोड़ा पहना. उन्होंने रॉ मैंगों की बनारसी साड़ी के साथ चोकर सेट, झुमकी, मांग टीका, हरी महाराष्ट्रीयन चूड़ियां और गजरा पहना हुआ था. जबकि वैभवन रेखी ने सफेद कुर्ता-पयजामा और इसकी मैचिंग का नेहरू जैकेट पहना हुआ था. दिया और वैभ शादी के दौरान काफी खुश दिखाई दिए. शादी बाद कई दिनों तक दीया मिर्जा और वैभव रेखी की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल थीं. हर कोई उन्हें निर्णय की सराहना कर था. उनकी शादी एक महिला पुजारी ने की थी. उन्होंने शादी में कन्यादान और विदाई रसम को करने से मना कर दिया था. दिया हर किसी के लिए प्रेरणा बनीं. शादी के बाद भी दीया का लुक लोगों के लिए इंस्पिरेशन है.More Related News