शादी करने से डरती हैं 'फॉर मोर शॉट प्लीज' एक्ट्रेस Sayani Gupta, जानिए क्या है वजह
ABP News
एक्ट्रेस सयानी गुप्ता जल्द ही अमेजॉन मिनी टीवी पर आने वाली एंथोलॉजी ‘काली-पीली टेल्स में नजर आने वाली हैं. सयानी ने बताया कि उन्हें शादी करने से डर लगता है. उन्होंने इसकी वजह भी बताई.
एक्ट्रेस सयानी गुप्ता जल्द ही अमेजॉन मिनी टीवी पर आने वाली एंथोलॉजी ‘काली-पीली टेल्स में नजर आने वाली हैं. उन्होंने वेब सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज से अपनी खास पहचान बनाई थी. वहीं, नए एंथोलॉजी वाली सीरीज में 6 कहानियां होंगी. इन कहानियों के जरिए मुंबई शहर में प्यार, रिश्तों और लाइफ से जुड़ी परेशानियों को दिखाया जाएगा. सयानी गुप्ता को शादी से बेहद डर लगता है. उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है. सयानी गुप्ता का मानना है कि यह आखिरकार बदलाव का समय है. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि समय बदल रहा है और इसलिए वास्तविकता भी बदल गई है. मुझे लगता है कि कोई भी आदमी अपनी पत्नी को आसानी से धोखा दे सकता है. अपनी सीरीज की कहानी सिंगल झुमका की बात करते हुए उन्होंने कहा ये कहानी भी पति-पत्नी के रिश्ते के ऊपर है. उम्मीद है दर्शकों को पसंद आएगी.More Related News