
शादीशुदा होते हुए भी माधुरी को दिल दे बैठे थे संजय दत्त, पत्नी ऋचा ने अफेयर पर कही थी ये बड़ी बात!
ABP News
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्मों में काम करते हुए दोनों कब करीब आ गए थे, इन्हें पता ही नहीं चला था.
बॉलीवुड में कई लव अफेयर्स चर्चा का विषय रहते हैं. कई स्टार्स अपने को-स्टार्स को दिल दे बैठते हैं और एक-दूसरे के करीब आ जाते हैं हालांकि इनमें से कई ऐसे भी हैं जिनका रिश्ता बहुत लंबा टिक पाता और ये अलग हो जाते हैं. ऐसा ही एक लव अफेयर संजय दत्त और माधुरी दीक्षित का था. दोनों की नजदीकियां एक दौर में सुर्खियों में थी. दोनों ने साजन, खलनायक समेत कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था और इनकी बेहतरीन केमिस्ट्री बहुत चर्चा में आ गई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्मों में काम करते हुए दोनों कब करीब आ गए थे इन्हें पता ही नहीं चला था. कहा तो यहां तक गया था कि जब संजय की पहली पत्नी ऋचा शर्मा को इस अफेयर की भनक लगी थी तो वह बेहद टूट गई थीं. संजय और माधुरी का जब ब्रेकअप हुआ तो ऋचा ने एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए थे.