![शाकिब ने मैच में एक नहीं, दो बार किया खराब बर्ताव, स्टंप्स लात मारकर बिखेरे और...VIDEO](https://c.ndtvimg.com/2021-06/j2a3del4_shakib-al-hasan_625x300_11_June_21.jpg)
शाकिब ने मैच में एक नहीं, दो बार किया खराब बर्ताव, स्टंप्स लात मारकर बिखेरे और...VIDEO
NDTV India
शाकिब ने अपने फेसबुक पेज पर माफी मांगते हुए लिखा, ‘प्रिय प्रशंसकों और शुभचिंतकों, मैं उन सभी से माफी मांगता हूं, जिन्हें आज के मैच में मेरे व्यवहार से दुख पहुंचा है. मेरे जैसे अनुभवी क्रिकेटर से यह बिल्कुल भी वांछनीय नहीं है, लेकिन कभी-कभी मैच के तनावपूर्ण माहौल में ऐसा हो जाता है.
बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर शाकिब-अल-हसन (Shakib-Al-Hasan) ने शुक्रवार को यहां एक घरेलू टी20 मैच के दौरान मैदान स्टंप को लात मारी और अंपायरों के साथ अपमानजनक व्यवहार किया. उन्होंने हालांकि बाद में इसे ‘मानवीय त्रुटि' बताते हुए माफी मांगी. शाकिब के गुस्से का असर हालांकि उनके खेल पर गलत तरीके से नहीं पड़ा और उनकी टीम मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने ढाका प्रीमियर लीग में यहां अबाहानी लिमिटेड को डकवर्थ लुइस पद्धति से हरा दिया. शाकिब ने एक नहींं, बल्कि दो बार मैच में बहुत ही खराब बर्ताव किया. पहले उन्होंने अंपायर के उनकी अपील को न मानने पर किक मारकर स्टंप्स बिखेर दिए, दोबारा मैच खत्म होने पर गुस्से में स्टंप उखाड़ दिए. वास्तव में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को बिल्कुल भी ऐसा बर्ताव शोभा नहीं देता और आईसीसी और क्रिकेट बांग्लादेश को इसका संज्ञान लेना होगाMore Related News