
शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के केवल दूसरे ऑलराउंडर बने
NDTV India
शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए नाबाद 96 रन बनाये. पहले मैच में उन्होंने पांच विकेट लिये थे जिससे वह बांग्लादेश की तरफ से वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे
ZIM Vs BAN 2nd ODI: बांग्लादेश ने दूसरे वनडे क्रिकेट मैच में जिम्बाब्वे को पांच गेंद शेष रहते हुए तीन विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की. बांग्लादेश के सामने 241 रन का लक्ष्य था जिसे उसने आखिरी ओवर में हासिल किया. उसने सात विकेट पर 242 रन बनाये. अनुभवी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए नाबाद 96 रन बनाये. पहले मैच में उन्होंने पांच विकेट लिये थे जिससे वह बांग्लादेश की तरफ से वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. इतता ही नहीं शाकिब ने दूसरे वनडे मैच में 109 गेंद पर 96 रन बनाए जिसमें 8 नचौके शामिल रहे. बांग्लादेश के इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी के दौरान 10 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट भी लिए. इंटरनेशनल क्रिकेट में शाकिब ने एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम क लिया है.More Related News