शाकिब अल हसन को मिली दोहरी कामयाबी, लिमिटिड ओवर्स फॉर्म में बने दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर
ABP News
शाकिब अल हसन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-1 से मिली सीरीज जीत में हीरो बनकर उभरे. शाकिब अल हसन को अब अपने बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिल गया है.
बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. शाकिब अल हसन को शानदार फॉर्म का इनाम भी मिला है. एक ही दिन में शाकिब अल हसन को दो बड़ी कामयाबी मिली हैं. शाकिब अल हसन ना सिर्फ जुलाई महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने में कामयाब रहे बल्कि वह आईसीसी टी20 और वनडे रैंकिंग में नंबर वन ऑलराउंडर भी बन गए हैं. वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर को महिला वर्ग में आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है. शाकिब अल हसन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी. हरारे स्पोर्ट्स क्लब में दूसरे एक दिवसीय में जिंबाब्वे पर बांग्लादेश की तीन विकेट की जीत के दौरान शाकिब ने नाबाद 96 रन की पारी खेली थी. टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शाकिब ने तीन विकेट चटकाए थे. शाकिब ने जुलाई के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की दौड़ में आस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श और वेस्टइंडीज के हेडन वाल्श जूनियर को पछाड़ा.More Related News