शाकिब-अल-हसन को 'बदमिजाजी' के लिए मिली कड़ी सजा, भारतीय पूर्व पेसर ने भी साधा निशाना
NDTV India
हैरानी की बात यह है कि शाकिब की टीम मोहम्मडन ने डकवर्थ लुईस नियम से आसानी से मैच जीत लिया था, लेकिन पता नहीं क्यों वह अंपायर से मैच के बाद बुरी तरह से भिड़ गए.
जैसी उम्मीद थी, वैसा ही हुआ है. बांग्लादेश में खेली जा रही ढाका T20 प्रीमियर लीग (Dhaka Premier League) में शुक्रवार को खेले गए एक मुकाबले के दौरान मैदान पर बहुत ही ज्यादा 'बदतमीजी' करने की सजा स्टार क्रिकेटर शाकिब-अल-हसन (Shakib-Al-Hasan is banned) को दी गयी है. पूरा क्रिकेटर जगत शाकिब की हरकतों से तब बहुत ही ज्यादा शर्मिंदा हो गया, जब उनके वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही तेजी से वायरल होते गए. फैंस यहां तक अपील कर हे थे कि आईसीसी (ICC) को इस घटना का संज्ञान लेते हुए हस्तक्षेप करना चाहिए और शाकिब हसन को कड़ा सबक सिखाना चाहिए.More Related News