)
शाकाहारी बनाम मांसाहारी, सालभर में कौनसी थाली हुई सस्ती? जेब पर किसका असर ज्यादा
Zee News
बढ़ती महंगाई के बीच खाने की थाली महंगी हुई है लेकिन पिछले साल के मुकाबले कौनसी थाली महंगी हुई है, क्या ये आप जानते हैं. घरेलू रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने शुक्रवार को जारी अपनी रिपोर्ट में शाकाहारी और मांसाहारी थाली कितने की है और पिछले साल के मुकाबले उनकी कीमत कितनी है, इसकी तुलनात्मक जानकारी दी है.
नई दिल्लीः Inflation Rate: बढ़ती महंगाई लोगों की जेब को ढीला कर रही है. एक साल की तुलना में महंगाई की वजह से भोजन कितना महंगा हुआ है और आपकी थाली कितनी महंगी हुई है, इसे लेकर घरेलू रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने शुक्रवार को रिपोर्ट जारी की है. जानिए इसकी प्रमुख बातेंः
More Related News