
शहीर शेख ने खुशहाल रिश्ते के लिए शेयर किए टिप्स, हो रहे हैं खूब वायरल
ABP News
शहीर ने इस सब-प्लॉट पर अपने निजी विचार साझा किए और साथ ही रिश्ते में इन छोटी-छोटी बातों की प्रासंगिकता भी साझा की.
अभिनेता शहीर शेख, जो 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी नई कहानी' का हिस्सा हैं, उन्होंने वर्षगांठ और ऐसी अन्य तिथियों के महत्व के बारे में अपने विचार साझा किए. शो के आगामी ट्रैक में पता चलेगा कि कैसे देव और सोनाक्षी (एरिका फर्नांडीस द्वारा अभिनीत) एक-दूसरे को समय नहीं दे पा रहे हैं. शहीर ने इस सब-प्लॉट पर अपने निजी विचार साझा किए और साथ ही रिश्ते में इन छोटी-छोटी बातों की प्रासंगिकता भी साझा की.More Related News