शहर-शहर कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 का कहर, गुरुग्राम-दिल्ली, अजमेर समेत इन शहरों में मिले मरीज, देश में केस 100 के पार
AajTak
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 702 नए मामले सामने आए. इस दौरान छह कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 4,097 हो गई है. इसके अलावा सब-वैरिएंट JN.1 के मरीजों की संख्या भी 100 से ऊपर हो गई है.
देश में गुरुवार को कोरोना के 700 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इस दौरान छह लोगों की मौत भी हुई है. इसके अलावा कोरोना का नया वैरिएंट JN.1 देश के कई शहरों तक पहुंच चुका है. दिल्ली, गुरुग्राम, अजमेर समेत कई शहरों में इस वैरिएंट की पुष्टि हो चुकी है. इस समय देश में JN.1 के 100 से ज्यादा मरीज हैं.
देश में कोरोना के 702 नए मामले, 6 की मौत
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 702 नए मामले सामने आए. इस दौरान छह कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को आंकड़े जारी कर बताया, देश में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 4,097 पहुंच गई है.
देश में जिन छह लोगों की मौत हुई है, उनमें महाराष्ट्र के दो और कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल, दिल्ली से एक-एक मरीज की मौत हुई है. देश में इस साल सबसे ज्यादा मामले 22 दिसंबर को दर्ज किए गए थे, इस दिन 752 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी.
दिल्ली में सब-वैरिएंट का पहला केस
दिल्ली में कोविड-19 के सब-वैरिएंट JN.1 का पहला केस मिला है. स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को बताया कि जीनोम सीक्वेसिंग के लिए तीन सैंपल भेजे गए थे, जिनमें से एक JN.1 और ओमिक्रोन के दो मामलों की पुष्टि हुई है. उन्होंने कहा, "JN.1 ओमिक्रोन का ही सब-वैरिएंट है, जिसका माइल्ड इंफेक्शन है. यह साउथ इंडिया में फैल रहा है. इससे घबराने की जरूरत नहीं है."
ऋषिकेश के नटराज चौक पर देर रात तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने शादी सामरोह में हिस्सा ले रहे लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. मरने वाले लोगों में उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार भी हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस हादसे पर दुख जताते हुए त्रिवेंद्र पंवार को श्रद्धांजलि दी है.
संभल हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान नईम, बिलाल अंसारी, नौमान और मोहम्मद कैफ के रूप में हुई. डीएम के आदेश पर 1 दिसंबर तक बाहरी लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है, इसे लेकर शहर की सीमा सील कर दी गई है. वहीं, मुरादाबाद के संभागीय आयुक्त अंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि दो महिलाओं सहित 21 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जांच शुरू कर दी गई है, हिंसा में शामिल लोगों पर सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.
आम आदमी पार्टी को गिराने के लिए बीजेपी आरोप पत्र तैयार करने में जुट गई है. इसे लेकर रविवार को बीजेपी दफ्तर में आरोप समिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने की. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार और पिछले विधानसभा चुनाव में किए गए वादों को पूरा न करने के मुद्दे पर घेरने की तैयारी की जा रही है.