शहनाई की जगह घर में पसरा मातम...शादी के लिए छुट्टी पर जाने से पहले सिपाही की संदिग्ध मौत
AajTak
20 जनवरी को लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षा ड्यूटी देकर वापस सभी सिपाही पीएसी की गाड़ी से रमाबाई अंबेडकर मैदान स्थित कैंप पहुंचे थे. गाड़ी में बैठे दूसरे सिपाही असलहा जमा करने के लिए आगे बढ़ गए कि अचानक गोली चलने की आवाज आई तो देखा मिनी बैंक में पीछे बैठे विपिन को गोली लगी थी और खून से लथपथ गाड़ी में पड़ा था.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पीएसी के एक सिपाही की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. बीती 20 जनवरी को उत्तर प्रदेश के सीएम आवास पर ड्यूटी देकर अपने कैंप लौटे पीएसी के सिपाही विपिन कुमार को उसी शाम छुट्टी के लिए घर जाना था. 27 जनवरी को विपिन की अपने घर अलीगढ़ में शादी थी लेकिन आज विपिन के घर में मातम पसरा है. बूढ़े मां बाप बेटे की शादी का जो सपना संजो कर बैठे थे अब उसकी यादों में बिलख रहे हैं.
जाना था शादी की छुट्टी पर
अलीगढ़ के खैर थाना क्षेत्र के तेहरा गांव में रहने वाले कांस्टेबल विपिन कुमार के जिस घर में 27 जनवरी को शादी की शहनाई बजनी थी आज उस घर में मातम पसरा है. फतेहपुर पीएसी में तैनात विपिन कुमार की टुकड़ी वर्तमान में लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में कैंप कर रही है.
बीते 20 जनवरी को लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षा ड्यूटी देकर वापस सभी सिपाही पीएसी की गाड़ी से रमाबाई अंबेडकर मैदान स्थित कैंप पहुंचे थे. गाड़ी में बैठे दूसरे सिपाही असलहा जमा करने के लिए आगे बढ़ गए कि अचानक गोली चलने की आवाज आई तो देखा मिनी बैंक में पीछे बैठे विपिन को गोली लगी थी और खून से लथपथ गाड़ी में पड़ा था. विपिन को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.
राइफल गिरने या टकराने से चली गोली?
साथी सिपाहियों और मौके की जांच के बाद आशियाना पुलिस का कहना है कि गाड़ी से उतरते वक्त विपिन की इंसास राइफल गिर गई है या टकरा गई और अचानक उससे गोली चली जो विपिन को जा लगी और मौत हो गई. घर में बुजुर्ग मां बाप के अलावा सिर्फ दो बहने हैं जिसमें से एक बहन की शादी हो चुकी है और दूसरी बहन पढ़ाई कर रही है. 20 जनवरी की शाम ही विपिन को शादी के लिए घर जाना था 27 जनवरी को विपिन की अलीगढ़ में शादी थी. लेकिन शादी के लिए छुट्टी पर जाने से पहले ही विपिन कुमार की अपने कैंप में गाड़ी से उतरने के दौरान इंसास राइफल से चली गोली ने जान ले ली. फिलहाल पुलिस इसे हादसा मान रही है.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है. इस पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी का कहना है कि बीजेपी नीतीश कुमार को लुभाने के लिए यह मांग कर रही है.आरजेडी ने यह भी कहा कि यह मांग सिर्फ चुनाव तक के लिए है और चुनाव के बाद बीजेपी का रवैया बदल सकता है. VIDEO
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.