![शशि थरूर 'मलयाली तालिबान' ट्वीट पर क्यों घिरे?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/80D1/production/_119977923_58257993.jpg)
शशि थरूर 'मलयाली तालिबान' ट्वीट पर क्यों घिरे?
BBC
कांग्रेस नेता शशि थरूर इस बार अंग्रेजी के शब्द नहीं, मलयाली शब्द की वजह से चर्चा में हैं.
अक्सर अंग्रेज़ी भाषा की वजह से चर्चा में रहने वाले कांग्रेस सांसद शशि थरूर इस बार मलयालम भाषा की वजह से चर्चा में हैं. तिरुअनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने 17 अगस्त को एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में दिख रहे वीडियो में एक तालिबान लड़ाका सड़क पर बंदूक के साथ भावुक दिख रहा है. तालिबान का सत्ता पर क़ब्ज़ा बाइडन की सियासत पर कितना गहरा धब्बा? अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान भारत के लिए बड़ी चुनौती, कूटनीति की होगी अग्निपरीक्षा कैप्शन में दावा किया गया- काबुल के बाहर पहुँचने के बाद तालिबान लड़ाके ख़ुशी के आँसू रो रहे हैं.More Related News