
शवों को दफ़नाने के लिए कम पड़ जाएगी ज़मीन? Duniya Jahan
BBC
घनी आबादी वाले शहरों में शव दफनाने के लिए ज़मीन कम पड़ने लगी है. क्या परंपराओं और मान्यताओं के बीच शवों को नष्ट करने का कोई तरीका खोज पाएंगे हम?
सिंगापुर में 2013 में आठ लेन की सड़क बनाने के लिए बुकित ब्राउन कब्रिस्तान की 3,400 से अधिक कब्रों और फिर 2017 में सैन्य हवाईअड्डे के विस्तार के लिए चोआ चू कांग कब्रिस्तान की 45,500 कब्रों को खोदा गया. ग्रीस के एथेंस में कब्र तीन साल के किराए पर मिलती है. सिंगापुर के अलावा लंदन, न्यूयॉर्क, येरूशलम, इस्तांबुल, सिडनी और वेन्कुवर जैसे शहरों में भी बढ़ती आबादी के कारण शवों के लिए अब ज़मीन कम पड़ रही है. कई समुदायों में ये मान्यता है कि पारंपरिक तरीके से दफन करने पर ही मरने वाले की आत्मा को शांति मिलती है. और दफनाने के लिए ज़मीन न होना मानव जाति के सामने परंपरा, धर्मिक मान्यता और शव संस्कार से जुड़े अहम प्रश्न खड़े करता है. दुनिया जहान में आज हम इसी विषय पर पड़ताल कर रहे हैं कि भविष्य में शवों का हम क्या कर सकते हैं और क्या शव संस्कार से जुड़ी धार्मिक मान्यताओं और परंपराओं को हम छोड़ सकेंगे? प्रेज़ेंटर और प्रोड्यूसरः मोहनलाल शर्मा और मानसी दाशMore Related News