
शर्मनाक : सिलेंडर ब्लास्ट में जख्मी बच्चा स्ट्रैचर पर बिलखता रहा, फोन पर लगा रहा हॉस्पिटल स्टाफ, नहीं पसीजा दिल
NDTV India
वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में नयार अस्पताल के डीन ने जांच के आदेश दिए हैं.
मुंबई में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक सिलेंडर बलास्ट में जले एक बच्चा और एक युवक अस्पताल में तपड़ते रहे, लेकिन डॉक्टरों का दिल नहीं पसीजा. बच्चा स्ट्रैचर पर रोता रहा बिलखता रहा, लेकिन उनकी तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया. मामला मुंबई के नायर अस्पताल का है, जहां से एक वीडियो सामने आया है.
More Related News