
शर्मनाक: महिला की मौत के 17 दिन बाद कैसे हो गया कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट भी हुई जारी, पढ़ें जांच का गड़बड़झाला
ABP News
आगरा के रहने वाले महेंद्र सिंह का कहना है कि 22 अप्रैल को उनकी मां मीरा देवी की मौत हो गई थी. लेकिन, 9 मई को उनकी मां की ऑनलाइन कोरोना जांच रिपोर्ट सामने आई. इसमें हैरान करने वाली बात ये थी कि सैंपल कलेक्शन की डेट 9 मई 2021 दी गई थी.
आगरा: स्वास्थ्य विभाग पर कोरोना के आंकड़ों में हेराफेरी करने के तमाम आरोप हमेशा से लगते रहे हैं. लेकिन, आगरा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने कोरोना काल में आगरा प्रशासन की कलई खोल दी है. मामला आगरा के गढ़ी भदोरिया स्थित शकुंतला नगर का है. निगेटिव आई एंटीजन रिपोर्टदरअसल, 52 वर्षीय मीरा देवी की हालत 20 अप्रैल खराब हुई थी. जिसके बाद मीरा देवी के बेटे महेंद्र पाल सिंह मां को घर के नजदीकी डॉक्टर के पास ले गए. डॉक्टर ने मीरा देवी का कोरोना टेस्ट करवाने की बात कही. जिसके बाद महेंद्र अपनी मां को लेकर आगरा के आईएसबीटी में चल रहे अस्थायी कोरोना जांच केंद्र पर पहुंचे. जांच करने पर मीरा देवी की एंटीजन रिपोर्ट निगेटिव आई, जिसके बाद महेंद्र अपनी मां को लेकर घर चले गए.More Related News