
शर्मनाक: जिस महिला का बेटी ने अकेले किया था अंतिम संस्कार, उसके भोज में शामिल हुए सैकड़ों लोग
ABP News
सोनी कुमारी ने बताया कि जैसे ही सहायता राशि मिली श्राद्धकर्म और भोज किया गया. इसके बाद बकाया वसूली के लिए उनके घर पर भीड़ लगने लगी. कर्ज लेकर माता-पिता का इलाज कराया गया था. कई दुकानों से भी उधार लिया गया था. ऐसे में जैसे ही सहायता राशि मिली सभी अपना बकाया मांगने पहुंच गए.
अररिया: बिहार के अररिया जिले में बीते दिनों एक तस्वीर वायरल हुई थी. वायरल तस्वीर में बच्ची पीपीई किट पहन कर मां को दफन करती दिख रही थी. कोरोना की वजह से मां-पिता को खोने के बाद पैसे नहीं होने की वजह से अररिया के रानीगंज प्रखंड के मधुलता गांव की रहने वाली सोनी को अकेले ही मां का अंतिम संस्कार करना पड़ा था. उस वक्त ना ग्रामीणों ने उसका साथ दिया था और ना ही किसी परिजन ने. इस खबर ने देश भर में सुर्खियां बटोरी थीं. खबरों में आने के बाद सोनी की मदद के लिए कई लोग आगे आए. बिहार सरकार की ओर से भी मदद की गई. ऐसे में पैसे आने के बाद सोनी ने बीते दिनों मां का ब्रह्मभोज किया. जिन ग्रामीणों ने मुश्किल वक्त में अनाथ बच्चों से मुंह फेर लिया था, वही ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में भोज में शामिल हुए.More Related News