![शर्मनाक! जिंदा रहते पुलिस ने नहीं दिखाई तत्परता, अब मरने के बाद ठेले पर ले गई युवती की लाश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/02/cca8db1a36152abd42668cfc00d5a853_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
शर्मनाक! जिंदा रहते पुलिस ने नहीं दिखाई तत्परता, अब मरने के बाद ठेले पर ले गई युवती की लाश
ABP News
कैमूर के मोहनिया थाना के एक गांव में शौच करने के लिए 28 जून को घर से निकली थी युवती.गुरुवार को नदी से मिली लाश, जब शिकायत करने गए थे परिजन तो उन्हें डांटकर भगाया गया.
कैमूरः मोहनिया थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच के लिए 28 जून को घर से निकली युवती का गुरुवार को शव मिलेने के बाद हड़कंप मच गया. लड़की के लापता होने के बाद 30 जून को ही परिजनों ने जाकर मोहनिया थाने में शिकायत की लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी और डांटकर उन्हें भगा दिया गया. अगर पुलिस ने तत्परता दिखाई होती तो शायद युवती की जान बच जाती. पुलिस की सुस्ती के कारण गुरुवार को दिन में नाबालिग लड़की की डेड बॉडी दुर्गावती नदी से मिला. युवती के परिजनों ने शव की पहचान की. इधर मरने के बाद युवती को शव वाहन भी नसीब नहीं हो सका. ठेले पर रख उसकी लाश को पुलिस ने रामगढ़ थाने लाया जिसके बाद कागजी कार्रवाई पूरा कर पोस्टमार्टम कराया.More Related News