शरीर की सूजन और ऑक्सीडेटिव तनाव से लड़ने में मददगार है संतरे का रस: अध्ययन
NDTV India
हाल के एक अध्ययन में सूजन और ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने में संतरे के रस के लाभों पर प्रकाश डाला गया है.
हाल के एक अध्ययन से संकेत मिलता है कि संतरे का रस वयस्कों में सूजन और ऑक्सीडेटिव तनाव से लड़ने में मदद करने की क्षमता रखता है. अध्ययन के निष्कर्ष 'एडवांस इन न्यूट्रिशन' पत्रिका में प्रकाशित हुए थे. हालांकि सीमित दायरे में, अध्ययन से संकेत मिलता है कि 100 प्रतिशत संतरे का रस पीने से हेल्दी और उच्च जोखिम दोनों में सूजन के मार्कर इंटरल्यूकिन 6 में काफी कमी आती है. इससे दो अतिरिक्त इंफ्लेमेटरी और ऑक्सीडेटिव तनाव मार्कर भी कम हो गए थे; हालांकि, परिणाम सांख्यिकीय महत्व तक काफी नहीं पहुंचे.
More Related News