शराब के नशे में यात्री ने पकड़ी बस की स्टीयरिंग, फुटपाथ पर चल रहे 9 लोग चपेट में आए
AajTak
Mumbai News: शराब के नशे में धुत एक यात्री का बस ड्राइवर से झगड़ा हो गया. जब बस लालबाग में स्थित गणेश टॉकीज के पास पहुंची तो उसने अचानक स्टीयरिंग पकड़ ली, जिससे ड्राइवर के नियंत्रण से बस बाहर हो गई.
महाराष्ट्र के मुंबई में नशे में धुत एक शख्स ने 'BEST' बस ड्राइवर से झगड़े के दौरान वाहन की "स्टीयरिंग' पकड़ ली. इसकी वजह से बस का संतुलन बिगड़ गया और 9 पैदल यात्री चपेट में आ गए. इस घटना में घायल तीन लोगों की हालत गंभीर है.
बृह्न्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन (BEST) उपक्रम, बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) की परिवहन शाखा है. कालाचौकी पुलिस थाने के अधिकारी के अनुसार, रूट 66 (दक्षिण मुंबई के बैलार्ड पियर से) पर एक इलेक्ट्रिक बस सायन में रानी लक्ष्मीबाई चौक की ओर जा रही थी, तभी यह घटना घटी.
शराब के नशे में धुत एक यात्री का बस ड्राइवर से झगड़ा हो गया. जब बस लालबाग में स्थित गणेश टॉकीज के पास पहुंची तो उसने अचानक स्टीयरिंग पकड़ ली, जिससे ड्राइवर के नियंत्रण से बस बाहर हो गई.
उन्होंने बताया कि बस ने दो मोटरसाइकिल और एक कार और कई पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी, जिससे 9 लोग घायल हो गए. इनमें से तीन की हालत गंभीर है. सभी घायलों को शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने नशे में धुत यात्री को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.